sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

National Information Center NIC Scientific and Technical Posts Recruitment Online form 2023

पद नाम

राष्ट्रीय सूचना केन्द्र NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल पद भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म

पोस्ट की तारीख

12 मार्च 2023 | 11:13 पर

संक्षिप्त सूचना

राष्ट्रीय सूचना केन्द्र NIC ने वैज्ञानिक टेक्निकल पद भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, । जो अभ्यर्थी इस NIC वैज्ञानिक B, वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती का आवेदन करना चाहते है, वे 4 मार्च 2023 04 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । उम्र की सीमा योग्यता, वेतनमान, चयन की प्रक्रिया तथा कुल पदो की संख्या के लिए इसी पोस्ट में दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर के पढ़े।

राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (NIC)

NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल पद भर्ती 2023

NIELIT NIC विज्ञापन संख्या : NIELIT/NIC/2023/1 संक्षिप्त विवरण

WWW.SARKARIWARDI.COM

महत्वपूर्ण तारीख

  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रारम्भिक तिथि : 04/03/2023
  • आवेदन की अन्तिम तिथि : 04/04/2023
  • फीस जमा करने की अन्तिम तिथि : 04/04/2023
  • परीक्षा तिथि : नोटिफिकेशन के अनुसार
  • एडमिट कार्ड जारी होगा : परीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

  • सामान्य /OBC /EWS : 800/-
  • SC/ST/PH : 0/-
  • सभी महिल जाति के लिए : 0/-
  • डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल पद नोटिफिकेशन 2023 उम्र सीमा 04/04/2023 को निर्धारित होगा ।

  • न्यूनतम आयु : NA वर्ष
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष
  • राष्ट्रीय सूचना केन्दर् वैज्ञानिक टेक्निकल भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट मिल सकता है।

NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल पद भर्ती 2023 कुल पद : 598

पद का नाम कुल पद NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल पद योग्यता
वैज्ञानिक -B 71
  • BE/B.Tech/ME/M.Tech/M.Sc/M.Phill Degree
  • एकल या संयोजन में: इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, कम्प्यूटर विज्ञान, संचार, कम्प्यूटर और नेटवर्किंग सुरक्षा, कम्प्यूटर अनुप्रयोग, सॉफ्टवेयर सिस्टम, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन, सूचना विज्ञान, कम्प्यूटर प्रबंधन, साइबर कानून, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन
  • अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेसन अवश्य पढ़ें।
वैज्ञानिक अधिकारी / इंजीनियर SB 196
  • M.Sc./MS/MCA/B.E/B.Tech डिग्री
  • सिंगल या संयोजन में: इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, कम्प्यूटर विज्ञान, कम्प्यूटर और नेटवर्किंग सुरक्षा, सॉफ्टवेयर सिस्टम, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना विज्ञान
  • अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
वैज्ञानिक / सहायक टेक्निकल ‘A’ 331

NIC विभिन्न पद भर्ती 2023 परीक्षा जिला विवरण 2023

  • लखलऊ, दिल्ली, पटना, देहरादून, जैयपुर, भोपाल, अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बैंगलरु, भुवनेश्वर, चण्डीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, गुहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मु , कोची, कोहिमा, कोलकाता, मुम्बई , रायपुर, रांची , शिलांग , शिमला , पोर्ट ब्लेयर और विशाखापटनाम।
  • NIC-Scientific-and-Technical

    NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल भर्ती 2023 ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने की पूरा जानकारी ।

    • राष्ट्रीय सूचना केन्द्र ने NIC वैज्ञानिक और टेक्निकल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इसके लिए 04 मार्च 2023 से 04 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
    • अभ्यर्थियो को इसका फार्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लेना चाहिए।
    • सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे फार्म भरने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।
    • फार्म भरने से पहले अपने सभी प्रमाणपत्र एक बार अवश्य चेक करें।
    • सभी अभ्यर्थी फार्म भरने से पहले अपना पासफोर्ट साइज फोटो आई डी इत्यादि जाँच लें।
    • अप्लीकेशन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिव्यू जरुर देख लें और सभी कालम का मिलान कर लें।
    • फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिन्ट कापी जरुर अपने पास रखें।

    खान सर की ये किताबें हर नौकरी में सेलेक्शन दिला रहीं

    Khan sir patna 2022

    खान सर की सारी किताबें देखें

    Click Here

    अति महत्वपूर्ण लिंक

    आवेदन करें

    Click Here

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

    Click Here

    NIC ऑफिसियल वेबसाइट

    क्लिक करें